देहरादून: प्रदेश में सरकारी रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहें युवाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से बंपर सौगात मिली है. रक्षा मंत्रालय के अधीन छावनी परिषदों में कई सालों बाद ढेरों भर्तियां निकली हैं. इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने जुलाई-2023 तक चार चरणों में रिक्त स्थानों को भरने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है.
रक्षा मंत्रालय देश की 62 छावनियों में लगभग पांच हजार पदों पर भर्ती करने की योजना बना रहा है. इसके अंतर्गत पहले ही चरण में 525 भर्तियां होनी है, जिसमें 97 उत्तराखंड के लिए हैं. वहीं प्रदेश की बात करें तो यहां कुल मिलाकर नौ छावनी परिषद हैं.
इस भर्ती के अंतर्गत युवा देश की 62 छावनियों में से किसी भी छावनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अब प्रदेश की छावनी परिषद के अधिकारी इन पदों का विज्ञापन निकालने की तैयारी में लगे हुए हैं. बहुत जल्द ही बेरोजगार युवाओं को प्रदेश सरकार की ओर से अच्छी खबर मिल सकती है. प्रदेश सरकार इसके लिए बहुत तेजी से कार्य कर रही है.
प्रदेश की इन छावनियों में निकली भर्ती
देहरादून- 36
लैंसडौन- 14
चकराता- 10
रानीखेत- 9
रुड़की- 9
नैनीताल- 7
क्लेमेंटटाउन- 6
लंढौर- 3
अलमोड़ा- 2
भर्तियों वाले पदों की लिस्ट
असिस्टेंट इंजीनियर, डॉक्टर, जूनियर इंजीनियर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, लेडी मेडिकल अफसर, स्टेनो, इलेक्ट्रीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, कंप्यूटर प्रोग्रामर, जूनियर क्लर्क, कैशियर, फॉरेस्टर, फॉरेस्ट गार्ड, माली, असिस्टेंट टीचर, चौकीदार, लाइनमैन, फिटर, सफाईवाला, चपरासी आदि.
आपकों बता दें कि प्रदेश में कई वर्षों से स्थायी पदों को लेकर नियुक्तियां नहीं हो रही थीं. आवश्यकता पड़ने पर बीच-बीच में संविद के माध्यम से कर्मचारियों को रखा गया. इस वजह से परेशान हो कर बेरोजगार युवक लगातार स्थायी नियुक्ति की मांग कर रहे थे. इन सभी को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने चरणबद्ध प्रणाली से स्थायी नियुक्ति करने का विचार किया है.