उत्तराखंड में साल 2023 में 120 दिन बंद रहेंगे स्कूल, नोट कर लें छुट्टियों की तारीख

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने नए साल में पढ़ने वाली स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. यानी कि 2023 में किस दिन बच्चों की छुट्टी होगी, यह बच्चों और अभिभावकों को पहले से ही पता होगा सरकारी लिस्ट के मुताबिक इस साल कुल 120 दिन स्कूल बंद रहेंगे, जिसमें रविवार भी शामिल है.

बता दें कि उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बीते बुधवार को एक लिस्ट जारी की गई है. जिसमें 75 सार्वजनिक अवकाश दिए गए हैं. इसके साथ ही 48 दिन की ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन छुट्टियां भी इसमे शामिल है.

अगर महीने की बात करें तो सबसे अधिक अप्रैल और नवंबर में 10-10 छुट्टियां रहने की घोषणा की गई है. वही 3 दिन प्रधानाचार्य विवेकाधीन और 3 दिन जिलाधिकारी द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश होंगे.

Previous articleश्री भरत मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कृष्ण लीलाओं का हुआ वर्णन, डा. निशंक और सुबोध उनियाल ने व्यासपीठ से लिया आशीर्वाद
Next articleबड़ी खबर: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट, जलती कार की खिड़की तोड़ बाहर निकले पंत