देहरादून: सामान खरीद कर ग्राहकों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना का तीसरा संस्करण आज आयोजित किया गया. इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मौजूदगी में तीसरा लकी ड्रा निकाला गया है.
बता दें कि पहले लकी ड्रा में 3 करोड़ 79 लाख ,दूसरे लकी ड्रा में 5 करोड़ 78 लाख और तीसरा लकी ड्रा 7 करोड़ 56 लाख मूल्यों के बिल अपलोड हुए थे.
दरअसल ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ का तीसरा संस्करण के अंतर्गत हर महीने 1,500 विजेताओं की घोषणा की जाती है, वहीं प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग जीएसटी बिल अपलोड करें ताकि आपको इसका लाभ उठाने का मौका मिल सके.
‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजाना का प्रारंभ
धामी सरकार ने प्रदेश में सितंबर से जीएसटी बिलों के लिए ग्राहक प्रोत्साहन योजना ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ की शुरुआत की थी. इस योजना में सामान खरीद के जीएसटी बिल भेजने पर हर महीने लकी ड्रा निकाला जा रहा है. इसमें 1500 विजेताओं को इनाम दिए जाएंगे.