ऋषभ पंत के एक्सीडेंट वाली जगह दोबारा हुआ बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर तोड़कर पलटी कार, देखें घटना का पूरा VIDEO

Advertisement

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन कस्बे के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार ट्रैक्टर से टकरा कर हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई. हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे का यह पूरा मंजर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह हादसा कितना खतरनाक हुआ होगा. आपको बता दें कि यह हादसा ठीक उसी जगह हुआ है जहां भारतीय क्रिकेटर रिषभ पंत की कार पलटी थी.

जानकारी के मुताबिक बुधवार को गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा उप्र निवासी साहिल, सावन, प्राची गौतम व श्रुती कार से हरिद्वार जा रहे थे. इनकी कार की रफ्तार बहुत ही तेज थी. जैसे ही वे लोग मोहम्मदपुर जट में हाईवे पर बने कट के पास पहुंचे तो आगे जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से इनकी कार टकरा गई. इसके बाद कार साइड से निकलकर हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए काफी दूर तक घिसटते हुए पलट गई. हादसा होता देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया.

हादसे में घायल लोग

इस हादसे में कार में सवार साहिल, सावन, प्राची, श्रुती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया.

बताते चले, बुधवार को यह हादसा ठीक उसी जगह पर हुआ. जहां पर 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर आ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की कार मोहम्मदपुर जट्ट के पास हाईवे पर कट के पास हादसे का शिकार हुई थी. इस हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे के बाद इनकी कार जलकर राख हो गई थी.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleफीस बढ़ाने के विरोध में धरने पर बैठे मेडिकल छात्र, कॉलेज प्रशासन मौन
Next articleरूद्रपुर में व्यापारियों का आन्दोलन हुआ उग्र, CM को सौपा जाएगा खून से लिखा पत्र, समर्थन में उतरे पूर्व विधायक