हरिद्वार: फर्जी IPS का हुआ भंड़ाफोड़, अमीर परिवार में शादी करने के लिए ऐसे लगाया चूना

Advertisement

हरिद्वार: युवती से शादी करने के चक्कर में एक शख्स ने खुद को आईपीएस अफसर दिखाते हुए फर्जी आईकार्ड और दस्तावेज तैयार कर लिए. बात यहीं खत्म नहीं हुई उसने मोबाइल ऐप से तैयार किए फर्जी फोटो और दस्तावेजो को दिखाकर हरिद्वार के एक खानदान को बेवकूफ बनाने में कामयाब रहा. आईपीएस दामाद के चक्कर में आकर परिवार वालों ने सगाई भी कर ली. लेकिन शादी के कुछ ही दिनों पहले फर्जी आईपीएस अफसर की पोल खुल गई. पीड़ित परिवार ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसके बाद उसे हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरा वीडियो

हरिद्वार पुलिस ने सहारनपुर जिले के रहने वाले एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी वसीम खुद को सीबीआई में डीसीपी के पद पर तैनात आईपीएस अफसर बताता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी 12वीं पास है और सहारनपुर में राजमिस्त्री का काम करता है. वसीम आजम ने खुद को आईपीएस ऑफिसर बताया था. इसके साथ ही उसने खुद को सीबीआई में डीसीपी के तौर पर पोस्टिंग और खुद को पटियाला में तैनात बताया था. इसके साथ ही उसके अपनी फेक फोटो भी दिखाई थी.

फर्जी अफसर ने हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में युवती को झांसा देकर उसके साथ सगाई की थी और शादी करने वाला था. शक होने पर युवती के भाई ने बहादराबाद थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सहारनपुर के बेहट से वसीम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस को एक फर्जी आई कार्ड और आईपीएस अफसर की वर्दी बरामद हुई है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश: बंदरों के आतंक से मुक्ति का अभियान लाया रंग, 35 बंदरों को पहुंचाया गया चिड़ियापुर
Next articleरामनगर: नशेड़ियों का बढ़ता आतंक, स्कूल से पाइप लाइन चोरीकर हुए रफूचक्कर