देहरादून: गुंडागर्दी करने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, ग्राफिक एरा ने छात्र को किया निलंबित

Advertisement

देहरादून: पुलिस ने कार्रवाही करते हुए क्लेमेंट टाउन स्थित टर्नर रोड गली नंबर 13 में गुंडागर्दी दिखाने वाले छात्रों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. इनमें कुछ छात्र ग्राफिक एरा और कुछ दूसरे कॉलेजों के बताए जा रहे हैं. वहीं एक छात्र को ग्राफिक एरा प्रबंधन ने निलंबित भी कर दिया है.

क्लेमेंट टाउन में बीते दिन हुई मारपीट मामले में एक ओर जहां एसएसपी ने एसओ सहित कई दरोगाओं को निलंबित कर लाइन हाजिर किया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से कुछ छात्र ग्राफिक एरा के बताए जा रहे हैं. वहीं कुछ दूसरे कॉलेजों के बताए जा रहे हैं.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की शिकायत के बाद ग्रफिक एरा प्रबंधन ने एक छात्र को निलंबित कर दिया. इसके साथ एसएसपी ने ग्राफिक एरा समेत कई संस्थानों के पदाधिकारियों से बात की है. एसएसपी ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 बजे के बाद इलाकों में कोई और हुड़दंगबाजी करते हुए नजर आया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleअब तो चोर पकड़े गये! लाखों का सामान लेकर फुर्र हुए थे बदमाश, देहरादून पुलिस ने ऐसे किया पूरा खुलासा
Next articleदेवभूमि में बनी अवैध मजारों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया अपना समर्थन