हरिद्वार: उत्तराखंड में जंगल सफारी के दौरान तो कहीं आवासीय स्थानों पर जंगली जानवरों के दिखने और हमला करने की खबरे लगातार सामने आ रही हैं. आलम ये है कि हरिद्वार के बीएचएल क्षेत्र अब वाइल्ड सफारी ऐरिया बनता दिखाई दे रहा है. इस ऐरिया के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि यहां लोगों को बीच कैसे ये जंगली जानवर आ धमके हैं.
हरिद्वार की सोशल मीडिया पर कल रात दो वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. दोनों ही वीडियो वन विभाग द्वारा किए जाने वाले दावों की पोल खोल रहे हैं. इसमें से पहला वीडियो एक गुलदार का है. दूसरा संभार के झुंड का जो बिना पर्मिशन आवासीय क्षेत्र में आ गए हैं.
पहला वायरल वीडियो
इनमें से इस वीडियो में आप गुलदार को बीएचएल की सड़कों पर नाइट वॉक करते देख सकते हैं. यह वीडियो रात के वक्त का है. जब गुलदार जंगलों की ओर से लोगों के बीच आ धमका. हालाकि उसके द्वारा किसी भी प्रकार के हमले की खबरे सामने नहीं आई हैं.
दूसरा वायरल वीडियो
वहीं दूसरे वीडियो में बीएचएल के पास स्टेडियम के पास संभार का एक झुंड दिखाई दे रहा है. झुंड को देखकर आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. लेकिन, हिम्मत कर यह पूरा दृश्य किसी ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया है. जो अब वायरल हो रहा है.
आपको बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं है कि बीएचएल क्षेत्र में गुलदार या सांभर के झुंड को देखा गया हो. इस तरह से रात्रि में वन्यजीवों का बीएचएल के आसपास के क्षेत्र में घूमना किसी खतरे से कम नहीं है. वहीं हरिद्वार का बीएचएल स्टेडियम का रात्रि के समय वाइल्डलाइफ सफारी बनना हरिद्वार में आने वाले खतरे की चेतावनी दे रहा है. यदि समय रहते वन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो वह दिन दूर नहीं जब वन्यजीव और आमजन में टकराव की स्थिति बन सकती है.