उत्तराखंड: नामी बदमाशों ने बैंक के बाहर से की लाखों की लूट, SOG की टीम ने किया गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून: राजधानी में लूट की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच एसओजी की टीम एक नामी बदमाश को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. एसओजी की टीम ने एक बदमाश को पकड़ा लिया है, जो बाजार में एक व्यक्ति का पैसों से भरा बैग छिनकर भाग गया था. बता दें कि यह शातिर बदमाश पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसके खिलाफ कई राज्यों में मामला दर्ज है.

जानें पूरा मामला

यह पूरी घटना 23 मई 2023 की है जब जाटोवाला थाना निवासी मजीद विकासनगर कोतवाली पहुंचे. उन्होंने एक तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया कि वे बैक से पैसे निकलने के लिए हर्बटपुर कोर्ट रोड गए थे. वे जैसे ही पैसे निकालकर पैदल हर्बटपुर की ओर जा रहे थे तभी दो बदमाश बाईक से आए और उन्होंने उनका पैसों से भरा बैग छीन लिया और भाग गए.

दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 356 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. पंकज कुमार चोकी प्रभारी हर्बटपुर के सुपुर्द की गई. इलाके में हुई स्नैचिंग / लूट की घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा आदेश दिए गए.

निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी टीम और उ.नि. अर्जुन सिंह गुसाई व उ.नि. पंकज कुमार के नेत्रत्व में टीम का गठन किया गया. इसके बाद गठित टीम ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीव फुटेज और मुखबीर से जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी.

टीम द्वारा सात जून को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमित कुमार पुत्र स्व. प्रदीप कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना शिविल लाईन मुरादाबाद उ.प्र. (34 वर्ष) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही टीम ने लूट के एक लाख रुपये भी बरामद किए गए. आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

आरोपी से हुई पूछताछ

इस संबंध में आरोपी अमित ने बताया कि 21 जून को वह और उसका दोस्त अविनाश उर्फ मोहित पुत्र रजवा निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना शिविल लाईन मुरादाबाद उ.प्र. उसकी बाइक से हरिद्वार पहुंचे थे. उन्होंने हरिद्वार ललतारा पुल के पास अखण्ड भवन धर्मशाला में कमरा लिया और 21 जून की रात को उसी धर्मशाला में रुके.

वे 23 जून की सुबह बाइक से देहरादून होते हुए पांवटा साबिह के लिए निकले. तभी वे हरबर्टपुर बाजार पहुंचे. तब अविनाश ने कहा यहीं बैक में देख लेते हैं कुछ ना कुछ मिल जायेगा. तभी वे बैंक के बाद बाइक में खड़े हो गए. तभी उन्होंने एक व्यक्ति की बाते सुन ली. और वे पैसे निकालने तब उसका बैंक के बाहर इंतजार करते रहे. जैसे ही व्यक्ति पैसे निकालकर बैंक से बाहर निकला तो वह और उसके दोस्त ने बाइक से आकर पैसों से भरा बैग छीना और भाग गए.

आरोपी का नाम
अमित कुमार पुत्र स्व. प्रदीप कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना शिविल लाईन मुरादाबाद उ.प्र. उम्र 34 वर्ष.

आरोपी का आपराधिक इतिहास

1- मु.अ.स. 44/23कोतवाल मुरादाबाद.
2- मु.अ.स. 57/14 धारा 356 भादवि कोतावाली मुरादाबाद.
3- मु.अ.स. 75/2014 धारा 356 भादवि कोतवाली मुरादाबाद.
4- मु.अ.स. 123/20215 धारा 356 भादवि कोतवाली शिविल लाईन मुरादाबाद.
5- मु.अ.स. 225/2016 धारा 739/427/411 भादवि कोतवाली शिविल लाईन मुरादाबाद.
6- मु.अ.स. 372/2022 कोतवाल शिविल लाइन मुरादाबाद.
7- मु.अ.स. 373/2020 धारा 188/269 भादवि कोतवाली शिविल लाईन मुरादाबाद.
8- मु.अ.स. 918/2021 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना शिविल लाईन मुरादाबाद.
9- मु.अ.स. 1075/2020 धारा 60 आबकारी अधि. थाना शिविल लाईन मुरादाबाद.
10- मु.अ.स. 1094/2019 धारा 135 विधुत अधि. थाना शिविल लाईन मुरादाबाद.
11- मु.अ.स. 123/2019 धारा 379/356/156भादवि थाना प्रद्युमननगर राजकोट गुजरात.
12- मु.अ.स. 127/2023 धारा 379/411 भादवि थाना भिवानी हरियाणा.
13- मु.अ.स. 347/2023 धारा 379/411 भादवि थाना भिवानी हरियाणा.
14- मु.अ.स. 156/2023 धारा 34/392/411 भादवि कोतवाली विकासनगर.

पुलिस टीम
1- एसओजी संजय कुमार कोतवाली विकासनगर देहरादून
2- उ.नि. पंकज कुमार चोकी प्रभारी हर्बटपुर
3- उ.नि. अर्जुन सिह गुसाई चोकी प्रभारी डाकपत्थर
4- कानि. 646 प्रवीण कुमार
5- कानि. 191 कुलदीप कुमार

एसओजी टीम
1- प्रभारी निरीक्षक एसओजी मुकेश त्यागी
2- उ.नि. दीपक धाऱीवाला एसओजी देहरादून
3- विपिन राणा एसओजी
4- कानि. मनोज एसओजी
5- का. ललित कुमार एसओजी
6- का. देवेंद्र कुमार एसओजी
7- कानि. नवनीत एसओजी
8- कानि. जितेन्द्र एसओजी
9- का. आशीष शर्मा एसओजी

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनाम बदलकर दो सगी बहनों को प्रेमजाल में फंसाया, भगाकर ले जाते वक्त नवाब गिरफ्तार
Next articleगढ़वाल: 70 साल के बुजुर्ग की देखिए हिम्मत, कुदाल लेकर किया बाघों का सामना