मयंक ध्यानी की रिपोर्ट
ऋषकेश नगर निगम चुनाव में अब साम, दाम, दंड, भेद का चुनावी रंग चढ़ चुका है। जहां एक ओर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र उर्फ मास्टर जी ने ठिठुरती ठंड में गर्मी बढ़ाई हुई है, वहीं ऋषिकेश कांग्रेस के एक बड़े नेता ने इस गर्मी में अब बीडी सुलगा दी है। आलम है कि अब, सोशल मीडिया पर दोनों के सर्मथक आरोप-प्रत्यारोप पर उतर आये हैं। कोई किसी को बीडी फूकंने वाला बता रहा है तो कोई किसी को शराब माफिया बुला रहा है।
बता दें कि ऋषिकेश मेयर सीट के लिए निर्दलयी प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी कभी पहाड़ी वाघयंत्र ढोल गले में डाल मंडाण लगा रहे हैं तो कभी घस्यारी बन खेतों में गुढ़ाई करते दिख रहे हैं। ईटों में सीमेंट लगाकर मास्टर जी बता रहे हैं कि वे शिल्पकार भी हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अब अपने इन्हीं पुराने साथी के कार्यों को अठखलियां और नटकला बता कर उन पर क्षेत्रवाद और पहाड़वाद का कटाक्ष कर रही है।
इसी दौरान बीते रोज कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने तो दिनेश चंद्र मास्टर को बीडी फूंकने वाला बताकर उन्हें मेयर पद के लिए नाकाबिल तक बता दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इसके बाद अब मास्टर जी के चाहने वाले कुल्हाड़ी लेकर कांग्रेस पर चढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन सबसे पहले सुनिए जयेंद्र रमोला का वह बयान जिसके बाद से ही चुनावी हवा ने चिंगारी पकड़ ली है।
देखिए Video
https://www.facebook.com/share/v/19hBgFHBMB/?mibextid=UalRPS
अब आइये आपको दिखाते हैं कि जयेंद्र रमोला के इस बयान पर मास्टर जी सर्मथक किस तरह से जवाब दे रहें हैं।
राजनैतिक जानकारों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि जयेंद्र रमोला के इस बयान ने अप्रत्यक्ष रूप से ही सही लेकिन कांग्रेस पर बैक फायर कर दिया है।
वहीं जब इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके बयान को काट छाँट कर वायरल किया जा रहा है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उनकी छवि को जनता के सामने ग़लत तरीक़े से पेश किया जा रहा है। जिसको लेकर वे जल्द ही जनता के बीच आएंगे हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी किसी बात से जाने अंजाने में किसी को आहत हुआ है तो वे उसके लिए खेद प्रकट करते हैं। वे ख़ुद भी पहाड़ी है और पहाड़ियों का सम्मान करना जानते हैं।