मुनि की रेती: कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला राणा के समर्थन में उमड़ी हज़ारों की भीड़, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने माँगे वोट

Advertisement

ऋषिकेश: पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने मुनि की रेती नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला राणा के समर्थन में विशाल जनसभा की। जिसमें कई लोक कलाकारों ने गढ़वाली गीतों के माध्यम से जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर विपक्षियों की नींद उड़ी हुई है। 

बता दें कि 14 बीघा रामलीला मैदान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने शिरकत की । इस दौरान कई लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. रावत ने उर्मिला राणा के पक्ष में माहौल बनाया । 

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर भी निशाना साधा है । उन्होंने प्रदेश की सभी समस्याओं के समाधान को लेकर नगर निकायों, पालिकाओं व नगर पंचायतों में कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की है । मौके पर पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत, वीरेन्द्र कंडारी , प्रदीप राणा सहित अन्य मौजूद रहे।

Previous articleनिर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर की रैली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ताज़ा हुई राज्य आंदोलन की यादें
Next articleनिर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण की हुई विशाल जन रैली, जनता से माँगा समर्थन