ज्योति विशेष स्कूल की मेजबानी में कराई जा रही दो दिवसीय अंतर राज्य स्पोर्ट्स मीट का सफलता पूर्वक समापन हो गया। समापन मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपम सेठ ने सभी छात्र छात्राओं को हौसला और धैर्य रखने हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौक़े पर DGP दीपम सेठ ने कहा कि इन सभी विशेष बच्चों के भीतर जो क्षमताएं हैं, वह खेलों के द्वारा उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से प्रदर्शित की हैं और इनके अंदर किसी तरह का छल कपट इच्छा द्वेष की भावना नहीं होती है । यह सभी विशेष बच्चे समाज से किसी तरह की दया नहीं चाहते हैं बल्कि सहयोग की अपेक्षा रखते हैं । हमें इनको समाज के मुख्य धारा से जोड़ने में सहयोग करना चाहिए।
ओवरऑल 10 स्वर्ण पदक के साथ अनुश्रुति एकेडमी रुड़की चैंपियन बना। विजेता टीम को मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ के द्वारा सम्मानित किया गया।
400 मीटर रिले दौड़ में ज्योति स्पेशल स्कूल विजेता रहा और टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में अनुश्रुति एकेडमी रुड़की विजेता रही ,
इस अवसर इस श्री भरत मंदिर स्कूल सोसायटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, ज्योति विशेष विद्यालय की प्रधानाचार्य अंबिका धस्माना, विनय उनियाल, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह,प्रधानाचार्य के एल दीक्षित, सुधीर कुकरेती, पूर्व मेयर अनीता ममगाईं , गीता कुकरेती, श्वेता कुकरेती ,सावित्री क्षेत्री,
अंजू रस्तोगी, महंत रवि शास्त्री, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित रहे।