ऋषिकेश: 2022 विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दे जोरों शोर से उठाने लगी है। इस बार आम आदमी पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश विधायक पर निशाना साधा है।
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के चार वर्ष के कार्यकाल को ऋषिकेश की जनता के लिए बेहद निराशाजनक करार दिया।
विधानसभा संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि उपलब्धियों के नाम पर ऋषिकेश वासियों को कुछ नहीं मिला है। क्षेत्रीय विधायक ने इन 4 वर्षों में जनता को सिर्फ आश्वासनों का झुनझुना ही दिया है। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद भी ऋषिकेश की जनता को कोई खास लाभ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हॉस्पिटल की सुविधा आज तक नहीं मिल पाई। जिसकी वजह से आकस्मिक स्थिति में लोगों को आज भी कई किलोमीटर का सफर तय कर ऋषिकेश की ओर दौड़ लगानी पड़ती है।
इस मौके पर आप मीडिया प्रभारी गणेश बिजल्वाण ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज खोले जाने की घोषणा की गई थी। जो 4 साल बाद भी हवा हवाई साबित हुई है। जिस कारण यहां के युवाओं को मजबूरन पढ़ाई के लिए देहरादून का रुख करना पड़ रहा है।
कहा कि अंतरराष्ट्रीय छवि वाले ऋषिकेश शहर में पार्किंग की अब तक व्यवस्था नहीं ही पाई है। जिसकी वजह से हार रोज जाम का लगना आम हो चुका है। रायवाला से लेकर तपोवन तक हजारों लोगों को रोजाना जाम से जूझना पड़ता है।
आप नेता डॉ. राजे सिंह नेगी और विजय सिंह पंवार ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अपने 4 वर्षों की उपलब्धियों का ढिंंढोरा पीटे जाने को ऋषिकेश की जनता के साथ छलावा बताया।
उन्होंने कहा कि उपलब्धियों के नाम पर विधानसभा अध्यक्ष सिर्फ सड़कों और नालियों के निर्माण तक ही खुद को सीमित रखे हुए हैं। किसी भी बड़ी योजना को लाने में नाकाम साबित हुए विधानसभा अध्यक्ष को आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देना होगा।