ऋषिकेश: पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से मुख्य नगर आयुक्त कैंप कार्यालय में पौधारोपण किया गया। एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर प्रकृति प्रेमी नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने कहा कि पेड़ों को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है। एचडीएफसी बैंक समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता है। बैंक का प्रयास लोगों की सेवा के साथ-साथ उन्हें पर्यावरण के साथ जोड़ना भी है।
इस अवसर पर मौजूद तनुज रमन क्लस्टर हेड बैंक और दुष्यंत कुमार क्लस्टर हेड ऑपरेशन्स, एचडीएफसी बैंक से शाखा प्रबंधक वैभव कुमार, संचालन प्रबंधक ऋषि पाल सिंह, राहुल शर्मा एवं रजत कुमार आदि ने नगर आयुक्त कैंप परिसर में दर्जनों पौधे लगाए।
वहीं एचडीएफसी बैंक शाखा ऋषिकेश के प्रबंधक वैभव कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हर एक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। पर्यावरण को सुरक्षित रखकर ही हम लोग तरक्की कर सकते हैं।
बता दें कि नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल को बैंक अधिकारियों ने पौधा भेंट किया। जिसे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।