ऋषिकेश: यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए ऋषिकेश एआरटीओ कार्यालय मुस्तैद हो गया है। पिछले 24 घंटे में परिवहन कर अधिकारी द्वारा 51 वाहनों के चालन किए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस दौरान 8 अगस्त को एआरटीओ की टीम द्वारा नटराज चौक, आईडीपीएल, नेपाली फार्म, सत्यनारायण, मनसा देवी, गुमानीवाला, श्यामपुर, हरिद्वार- देहरादून मार्ग आदि क्षेत्रों में रात्रि चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिसमें 31 वाहनों के चालान किए गए। वहीं एक भार वाहन जो 2014 से बिना टैक्स व 2013 से बिना फिटनेस के चल रहा था, उसे सीज भी किया गया।
वहीं 9 अगस्त को को भी आईडीपीएल मार्ग में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अलग- अलग अभियोगों में 20 वाहनों के चालान किए गए।
इस मौके पर परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि ऋषिकेश एआरटीओ द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाता है। जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाती है।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का सभी लोगों को पालन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा आगे भी लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा और यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।