ऋषिकेश: आम आदमी पार्टी ऋषिकेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के लिए जोर शोर से सड़कों में उतर रही है. रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के व्यापारियों के साथ सम्पर्क अभियान चलाया. इस अभियान में कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों को आम आदमी पार्टी के विज़न की जानकारी दी.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ नेता विजय पंवार ने कहा कि ऋषिकेश का व्यापारी लॉक डाउन और सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशान हो चुका है. इसके बाद अब वह यहां भी दिल्ली की तरह आम आदमी पार्टी का मॉडल चाहता है.
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के व्यापारी आम आदमी पार्टी की तरफ बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं. अब वे समझ चुके हैं कि आम आदमी पार्टी आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों के दर्द को भी समझती है और उसके लिए काम करेगी.
इस दौरान कई व्यापारियों ने फूल मालाओं के साथ विजय पंवार के नेतृत्व में पार्टी का स्वागत किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों से बातचीत कर आम आदमी पार्टी की नीतियों की जानकारी दी.
इस अवसर पर ज्ञान रावत, उमंग देवरानी, ऋषि यादव, राकेश कठैत, विजय आज़ाद, अमन नौटियाल, शुभम रावत, जयेंद्र तड़ियाल, विजेंद्र पासवान, रजत कालरा, शंकर तिवारी, राहुल आदि मौजूद रहे.