ऋषिकेश: प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह पंवार के नेतृत्व में ऑटो चालकों से मुलाकात की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार दौरे के दौरान उत्तराखंड के ऑटो एवं टैक्सी चालकों के लिए कई घोषणाएं की हैं. जिसकी ऑटो चालकों द्वारा काफी सराहना की गई.
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह पंवार ने बताया कि ऑटो और टैक्सी किसी भी शहर या प्रदेश की लाइफ लाइन होती है. सरकार को इस सेक्टर को सहयोग करना चाहिए. आप की सरकार बनते ही ऑटो टैक्सी चालकों एवम मालिको को आरटीओ कार्यो में face less व्यवस्था दी जाएगी जाएगी, जिससे भ्रस्टाचार खत्म होगा.
चालकों के दुर्घटना में चोटिल होने पर सरकार द्वारा फ्री इलाज किया जाएगा. दिल्ली की तर्ज पर गाड़ी पर फिटनेस फीस खत्म कर दी जाएगी. साथ ही ऑफिशियल पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.
बता दें कि ऑटो टैक्सी चालकों को आम आदमी पार्टी से बहुत आशाएं हैं.
Advertisement