नाटक के जरिए बालक-बालिकाओं ने गंगा स्वच्छता का दिया संदेश

Advertisement

ऋषिकेश: दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के GCEI से जुड़े 12 छात्र छात्राओं ने अविरल योजना के तहत प्रतिभाग करते हुए गंगा के संरक्षण से जुड़ा एक नाट्य प्रस्तुत किया गया. त्रिवेणी घाट में हुआ यह कार्यक्रम.

इसके साथ ही साथ GCEI के छात्रों ने कार्यक्रम में उपस्थित मेयर अनिता ममगाई, पर्यावरणकर्ता विनोद जुगलान, जीआईजेड जर्मनी के अधिकारी को अपने हाथों से बने कपड़े के बैग भेंट किए.

इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापिका डॉ.तनुजा पोखरियाल, शिक्षिका दिव्या पैन्यूली,मनोरमा बौड़ाई व तनु गुसाईं उपस्थित रहे. बता दें कि GCEI से जुड़े यह 12 छात्र वैश्विक स्तर पर गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कार्य कर रहे हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऑटो और टैक्सी चालकों को AAP से उम्मीद, विजय सिंह पंवार घोषणाओं को लेकर कर रहे जागरूक
Next articleनेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5: पहली बार 1000 पुरुषों पर 1020 महिलाएं