देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट पर बीती देर रात हैक हो गया. शनिवार देर रात हैकर्स ने हैक कर तीन मिनट के भीतर दो ट्वीट कर दिए. जिससे पीएमओ और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. ये ट्वीट देर रात करीब 2.11 बजे से 2.15 के बीच किए गए.
इसका पता तब चला, जब उनके ट्विटर हैंडल में तीन मिनट के भीतर बिटक्वाइन को लेकर दो ट्वीट किए गए. वहीं पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट के हैक होने की खबर से हड़कंप मच गया. पीएम मोदी के ट्विटर पर 2.34 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
जानकारी के मुताबिक, ये ट्वीट देर रात करीब दो बजे किए गए. ट्वीट के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, ‘भारत ने आधिकारिक तौर पर बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 BTC खरीदकर लोगों में बांट रही है।’
वहीं इस घटना के बाद से सरकार अब हरकत में आ गई है. अधिकारी अब हैकर्स का पता लगाने के लिए जुट गए हैं. जानकारी के अनुसार सरकार ने इसकी जांच के लिए खास टीम लगा दी है, जो कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए हैकर्स का पता लगाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल हैक होने की जानकारी सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई. इसे लेकर यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके पीछे ‘बिटक्वाइन माफिया’ का हाथ बताया जा रहा है.
पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल कुछ देर के लिए हैक हुआ. यह मामला ट्विटर के सामने उठाया गया है और अकाउंट को भी तुरंत ही रीस्टोर कर के सुरक्षित कर दिया गया है.