ऋषिकेश: 15 सालों में नहीं हुआ कोई विकास कार्य, अब आम आदमी पार्टी से जुड़ रही है जनता : आप प्रभारी

Advertisement

ऋषिकेश: आम आदमी पार्टी लगातार लोगों के दिलों में जगह बना दी जा रही है. इसी की बानगी रविवार को देखने को मिली. जहां श्यामपुर नम्बरदार फार्म स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र में समाजसेवी सीता पयाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस दौरान पार्टी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी को भाजपा और कांग्रेस का मजबूत विकल्प बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में आप की ही सरकार बनने का दावा किया.

महिलाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी प्रदेश सचिव ओ पी मिश्रा ने कहा कि कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में बनती रही है और दोनों ने ही अपने अघोषित एजेंडे के तहत उत्तराखंड को जमकर लूटा है.

इस दौरान पार्टी के विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य में 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करने, बेरोजगारी भत्ता दिलाने और युवाओं को रोजगार, महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिलाने सहित अनेक वादे किए हैं.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का इतिहास है कि वह जो कहती है, वह करके दिखाती है, दिल्ली इसका उदाहरण है. पार्टी विकास का नया एजेंडा लेकर उत्तराखंड में आई है. ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 साल में विकास का कोई काम नहीं किया गया. यहां भी जनता परिवर्तन का मन बनाए बैठी है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी इस विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड मतों से जीतेगी.

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सीता पयाल, संगठन मंत्री दिनेश असवाल, महिला मोर्चा महासचिव रजनी कश्यप, उषा बुडाकोटी, सुषमा राणा, योगाचार्य भारती, वंदना लखेरा, मंजू देवी, पुष्पा देवी, गायत्री देवी, लक्ष्मी पंवार, नीरू सोलंकी, गुड्डी देवी, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, संगीता देवी, हेमा देवी, कमलेश देवी, दिनेश कुलियाल, चंद्रमोहन भट्ट, सुनील दत्त सेमवाल, लालमणि रतूड़ी, सरदार निर्मल सिंह, गुरप्रीत सिंह, जय प्रकाश भट्ट, गोविंद रावत, विक्रांत भारद्वाज, उत्तम सिंह पंवार, सुनील वर्मा, अभिषेक ठाकुर, राहुल ठाकुर, प्रभात झा, जगदीश कोहली, कमलेश जखमोला आदि मौजूद रहे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleखटीमा: दो दिवसीय भ्रमण के दौरान सीएम धामी पहुंचे भारामल बाबा मंदिर
Next articleजीतनराम मांझी के विवादित बयान के बाद मचा सियासत मे बवाल