युवती की निजी फोटो को इंटरनेट पर वायरल करने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून : गूगल अकाउंट हैक कर युवती को पैसो के लिए ब्लैकमेल करने का एक मामला सामने आया है। हालाँकि आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, युवक ने देहरादून निवासी युवती का गूगल अकाउंट हैक कर उसकी निजी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी थी।

प्रेमनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती ने थाने में सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके गूगल अकाउंट को हैक कर दिया है। वह अज्ञात व्यक्ति फोन करके उसकी निजी फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेजेस कर ब्लैकमेल कर रुपये मांग रहा है। रुपये न देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और मोबाइल नंबर की जांच की। जांच में पता चला कि यह नंबर हरिद्वार का है I बुधवार को आरोपित को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। आरोपित की पहचान सागर गिरी निवासी ग्राम गाधारोना लंढौरा थाना मंगलौर हरिद्वार के रूप में हुई है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleप्रदेश में मौसम का बदला मिजाज, बद्रीनाथ में जमकर हुई बर्फ़बारी
Next articleकोरोना वायरस से संक्रमित हुए LBSNA के 84 अधिकारी