ऋषिकेश: उत्तराखंड में चुनावी समर का बिगुल बज चुका है. ऐसे में राष्ट्रीय पार्टियों के स्टार प्रचारक प्रत्याशियों की जीत के लिए दमखम लगा रहे हैं. इसी के चलते पूर्व पर्यटन मंत्री और उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनाई ऋषिकेश पहुंचे. जहां उन्होंने युवा प्रत्याशी और अपने बेटे कनक धनाई के लिए जनता से वोट डालने की अपील की. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने ऋषिकेश में परिवर्तन को जरूरी बताया.
बता दें कि गुरुवार को ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र में स्टार प्रचारक के तौर पर दिनेश दिनेश कार्यकर्ताओं और जनता से मिलने पहुंचे. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं के साथ केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनाई और प्रत्याशी कनक धनाई का जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान दिनेश धनाई ने कहा कि जो पार्टी हमारे घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश का विकास करेगी, हम उसे अपना समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि अगर ऋषिकेश की जनता हमारे हाथ मजबूत करेगी तो हम ऋषिकेश को मजबूत कर उसकी दिशा और दशा सुधारने का काम करेंगे.
इस मौके पर युवा प्रत्याशी कनक धनाई ने कहा कि आज बड़ी संख्या में जनता का साथ होना बताता है कि ऋषिकेश अब परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है और जीत निश्चित है.
इस दौरान सत्या कपरवान, शंकर दयाल धनै, मिट्ठन सिंह कंडियाल, देवेन्द्र दत्त जोशी, प्रभा जोशी, सावित्री, सुमन चमोली, गुड्डी पंवार, रघुवीर सिंह चौहान, कर्म सिंह तोपवाल, नरराज सिंह जड़धारी, गोविंद सिंह बिष्ट, हिमांशु पंवार, बलदेव सिंह बिष्ट, गणेश सिंह मख्लोगा, गिरवीर सिंह नेगी, विनोद पंवार, सुनीता पांडेय, प्रकाश जड़धारी आदि लाेग मौजूद रहे.