Advertisement


गदरपुर: उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था. हाईवे होने कारण यातायात तेजी से चल रहा था तभी उक्त व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण बीच सड़क में वाहनों के आगे गिर गया. इस घटना को देखकर सभी लोग हक्के बक्के रह गए. लेकिन कहते हैं ना कि भगवान मुसीबत के समय किसी ना किसी को फरिश्ता बना कर भेज देता है.


उसी समय वहां ड्यूटी पर तैनात सीपीयू कर्मियों की नजर उस व्यक्ति पर पद गई. जिसके बाद सीपीयू कर्मचारी उस व्यक्ति कि तरफ तेजी से गए और उसे उठा कर सड़क किनारे ले गए. वहीं उस व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया.

होश आने के बाद उस व्यक्ति ने बताया कि आज सुबह उसकी माता का स्वर्गवास हो चुका हैं. जिसके अंतिम यात्रा में शामिल होने घर जा रहा था. सीपीयू कर्मचारी द्वारा उक्त व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर बस में बैठा कर घर को भेजा गया. इस घटना को जिसने भी देखा और सुना उसने गदरपुर में तैनात सीपीयू कर्मचारियों की खुले दिल से तारीफ की.

इस दौरान सीपीयू टीम में उपनिरीक्षक हेम चन्द्र,उपनिरीक्षक नवीन सुयाल, कांस्टेबल दीपक कुमार व कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह शामिल थे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसुप्रीम कोर्ट का जज बनकर लोगों से ठगी करता था शातिर गिरोह, देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleसेल्फी लेने में लापरवाही बरती तो युवक की गई जान