ऋषिकेश: स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ही देवभूमि ऋषिकेश में आज देशभक्ति की ब्यार बहती दिखी. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ऋषिकेश की महापौर अनिता ममगाईं की अगुवाई में तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गई. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ जगह जगह लोगों को तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया. इस दौरान शहीदों के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित भी किया गया.
बुधवार का दिन तीर्थ नगरी ऋषिकेश में तिरंगा यात्रा के नाम रहा. शहर के जिस जिस मार्ग से होकर तिरंगा यात्रा गुजरी, वहां वहां देश भक्ति के नारे लगते रहे. तिरंगा यात्रा में विभिन्न वर्गों के हजारों लोगों ने देशभक्ति का जज्बा दिखाया. शहर के जिस जिस मार्ग से तिरंगा यात्रा गुजरी, वहां व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत और अभिनंदन किया. इस दौरान भारत माता की जय सहित देशभक्ति क्या खूब नारे भी लगे.
इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को श्री भरत मंदिर इण्टर कालेज के खेल मैदान से रवाना किया. कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भी इस तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया.
त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तम्भ पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ. इस अवसर पर शहीदों के परिजनोंं एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया.
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभियान चलाया हुआ है. उन्होंने कहा कि यह पहल नागरिकों और राष्ट्रीय ध्वज के बीच व्यक्तिगत जुड़ाव पैदा करने के लिए है. यह आजादी का एक उत्सव की तरह है.
इस दौरान ऋषिकेश नगर निगम की महापौर अनिता ममगाईं ने कहा कि तिरंगा चंद गज का कपड़ा नहीं है, बल्कि तिरंगे की ताकत 130 करोड़ भारतीयों को एकजुट रखने की है.
इस अवसर पर महामंडल्सश्वर दयाराम दास महाराज, दीप्ती रावत (राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा) , भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी, नगर आयुक्त राहुल गोयल तथा अन्य लोग शामिल रहे.