ऋषिकेश: बुधवार देर रात आबकारी विभाग ने हरियाणा के एक शराब तस्कर को दबोच लिया. तस्कर हरियाणा से बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर तीर्थ नगरी में बेचने आया था, लेकिन इससे पहले ही आबकारी विभाग की टीम ने तस्कर को 240 शराब की बोतलों के साथ धर दबोचा.
बता दें कि ऋषिकेश में अवैध शराब का कारोबार काफी फल फूल रहा है, ऐसे में अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों पर लगाम लगाना आबकारी विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है. जिससे निपटने के लिए विभाग समय-समय पर कार्रवाई भी करता रहता है. इसी क्रम में हरियाणा प्रदेश के पानीपत निवासी विकास कश्यप को शराब बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया है.
आबकारी निरीक्षक अपर्णा बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रात 10:30 बजे देहरादून रोड नटराज के पास एक अल्टो कार को चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग करने पर कार से 240 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई. यह सभी शराब हरियाणा से अवैध रूप में लाई गई थी. जिसके बाद सामान को सीज कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विभाग अवैध तस्करी को लेकर काफी सख्त है और लगातार कार्रवाई कर रहा है.
ऋषिकेश वालों के लिए हरियाणा से लाई गई थी शराब, मंसूबे हुए फेल
Advertisement