उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा: खत्म हुआ 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार, रिजल्ट की तारीख तय

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. यूके बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने की तारीख तय कर ली गई है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 मई को घोषित करने जा रही है. रिजल्ट की घोषणा सुबह 11 बजे की जाएगी. इसके लिए पूरे राज्य में 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे.

25 मई को उत्तराखंड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जा कर परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने पास बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड रखाना होगा.

उत्तराखंड में इस साल हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चली थी. इन परीक्षाों के लिए राज्य में एक हाजर दो सौ 53 केंद्रों में दो लाख 59 हजार 437 अभ्यार्थियों ने पेपर दिया था. इसमें हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार 115 और इंटर में एक लाख 27 हजार 324 स्टूडेंट शामिल हुए थे.

कौन करेगा रिजल्ट की घोषणा

परिषद की सचिव नीता तिवारी के अनुसार 25 मई को सुबह 11 बजे रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. हालांकि रिजल्ट की घोषणा कौन करेगा इस पर अभी भी प्रश्न बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत या फिर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकती हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleटिहरी: सुबह-सुबह स्कूल के लिए निकली थी टीचर, कारों की भिड़ंत में दर्दनाक मौत
Next articleदर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से चकनाचूर हुई स्कूटी, पिता सहित दो मासूमों की मौत