उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2023: 12वीं में तनु और 10वीं में सुशांत ने मारी बाजी, इस लिंक पर जाकर करें चेक

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट की घोषणा आज सुबह 11 बजे कर दी गई है. इस परीक्षा में कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 85.17% रहा है. वहीं यूके बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट 2023 का पास प्रतिशत 80.98% रहा है.

इस साल उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में दो लाख 59 हजार 439 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से एक लाख 32 हजार 115 छात्रों ने हाई स्कूल यानी 10वीं और एक लाख 27 हजार 324 बच्चों ने इंटर यानी 12वीं की परीक्षा दी थी. बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 17 मार्च से 6 मार्च और 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 6 मार्च तक आयोजित की गई थी. इन परीक्षाओं में मूल्यांकन कार्य 15 से 29 अप्रैल के बीच किया गया.

10वीं और 12वीं में इन्होंने किया टॉप

हाईस्कूल यानी 10वीं कक्षा में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र अपना रिजल्ट uaresults.nic.in or ubse.uk.gov.in बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

ऐसे करें चेक

  • उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in or ubse.uk.gov.in पर लॉग इन करें
  • यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें
  • आवश्यक विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें
  • परिणाम पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे अपने डिवाइस पर सेव करें
सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleजन्मदिन के अवसर पर त्रिवेणी घाट में कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, चलाया स्वच्छता अभियान, देखें तस्वीरें-
Next articleऋषिकेश: 100 मीटर गहरी खाई में गिरा पेट्रोल टैंकर, ड्राइवर की मौके पर मौत