हादसा: गुब्बारे में गैस भर रहा था युवक, सिलेंडर फटने से धड़ से 100 मीटर दूर जाकर गिरा पैर

Advertisement

मसूरी: गुब्बारों में गैस भरते समय सिलेंडर फटने से एक युवक का पैर धड़ से अलग हो गया और सौ मीटर दूर जा गिर गया. युवक मसूरी के एक होटल में सफाई कर्मी बताया जा रहा है, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं धमाके से कुछ होटलों की खिड़कियां चकनाचूर भी हो गईं हैं. वहीं कर्मचारी की हालत को देखते हुए देहरादून इलाज के लिए भेजा गया है. इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रसूलपुर गामड़ी निवासी अरविंद कुमार माल रोड में एक होटल में काम करता है और वह शाम को गुब्बारा भी बेचता है.

घायल को अस्पताल लेकर जाते लोग

प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा के अनुसार सुरेंद्र सिंह मालरोड स्थित एक होटल में सफाई कर्मचारी हैं. रोज की तरह वह शुक्रवार को होटल परिसर में गुब्बारों में गैस कर रहा था और तभी भरते समय गैस का सिलेंडर फट गया, जिससे उसके पैर धड़ से अलग होकर हवा में उछल कर सौ मीटर दूर जा गिरा.

उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे प्रारंभिक उपचार के बाद उसे देहरादून रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पैर से अत्यधिक खून बहने से घायल कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसैनिक परिवारों के लिए शुरु होगी डिफेंस फोर्स हेल्प डेस्क
Next articleराष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर पहुचेंगे उत्तराखंड, सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त