उत्तरकाशी: आज देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया है. यमुनोत्री धाम जाते हुए मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें अब तक 23 लोगों के शवों को निकाला जा चुका है. वहीं एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुल 30 लोग सवार थे.
यह हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास दर्दनाक हादसा हुआ है. बस उत्तरकाशी के लिए मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से आ रही थी, बस यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास खाई में गिरी है. बस में मध्यप्रदेश के यात्री सवार थे. बता दें कि चार धाम यात्रा जब से शुरू हुई है, उसके बाद से यह अब तक का पहला हादसा है.
इस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से हादसे को लेकर बात भी की है। शाह ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने सीएम धामी से बात की है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच रही है।
पीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
उत्तरकाशी में हुए बस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है.
हादसे के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं और मेरी टीम उत्तराखंड सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है. घायलों के इलाज और मृतकों के शव को मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था की जा रही है.