धड़ाधड़ चालान काट रही पुलिस, एक ही दिन में वसूल लिया 40 हजार से ऊपर का जुर्माना

Advertisement

ऋषिकेश: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने वाले लोगों का पुलिस द्वारा युद्ध स्तर पर चालान काटा जा रहा है. ऐसे में पुलिस को लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है.

टिहरी जिले के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में आज विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. रविवार होने के चलते स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटक भी बड़ी संख्या में ऋषिकेश पहुंचे थे. जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा सरकारी वाहन से अनाउंसमेंट कर लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाने के लिए जागरूक किया गया.

इसके साथ ही मुनी की रेती पुलिस ने मास्क ना पहनने वालों के धड़ाधड़ चालान भी काटे. अभियान में आज रविवार को कुल 175 चालान काटे गए. जिनसे 41,900 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले गए.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देख, महाराष्‍ट्र सरकार ने किये पाबंदियों में नए बदलाव
Next articleकोरोना: 60 वर्ष की आयु के ऊपर वाले लोगों को लगनी शुरू हुई बूस्टर डोज