धर्मनगरी में अखाड़े के संतों के बीच हुई हाथापाई, आमने सामने आए दो गुट

Advertisement

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार स्थित मठ मंदिरों और अखाड़ों की संपत्ति को लेकर साधु संतो के बीच विवाद खड़ा हो गया है. विवाद इतना बड़ गया कि बीच बचाव के लिए पुलिस फोर्स को आना पड़ा. फिलहाल माहौल शांत करने के लिए कुछ संतों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हरिद्वार के कनखल स्थित श्री पंचायती निर्मल अखाड़े में गुरुवार को बातों-बातों में विवाद हाथापाई पर उतर गया. दरअसल यहां सुबह-सुबह पंजाब से संतों का एक गुट अखाड़े पर कब्जा करने के प्रयास से यहां पहुंचा था. इस दौरान संतो के दो गुट आमने सामने आ गए. संतो में विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने हड़कंप मच गया.

विवाद की सूचना मिलते ही हरिद्वार की कई थानों की पुलिस और पीएसी की टीम अखाड़े पहुंच गई. इसके बाद हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर की ओर से पंजाब से आए संतों को अखाड़े से बाहर जाने और विवाद खड़ा न करने की अपील की गई. अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भी जब संत नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए उन्हें अखाड़े से बाहर कर दिया और कनखल थाने में बैठा दिया.

अखाड़े के संतों ने लगाए ये आरोप

निर्मल अखाड़े के दोनों पक्ष एक दूसरे पर अखाड़े की सम्पत्ति को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाए है. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि किसी अतिथि में लॉ एंड ऑर्डर नहीं बिगड़ने दिए जाएगा. शांति व्यवस्था बनाने के लिए कुछ संतो को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleCM आवास में मची अफरा-तफरी, सर्वेंट क्वार्टर में युवती ने की आत्महत्या
Next articleभ्रष्ट अफसर के खिलाफ धामी सरकार की कड़ी कार्रवाई, नैनीताल के इंजीनियर को किया सस्पेंड, एक दूसरे पर हमलावर हुई ये पार्टियां