हरिद्वार के पेंटागन मॉल में लगी भीषण आग, अफरा- तफरी के बीच मुश्किल से बुझाई आग

Advertisement

हरीद्वार: धर्मनगरी सिडकुल के पेंटागन मॉल आज सुबह मॉल के ऊपरी मंजिल के एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है. रेस्टोरेंट में हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा.

सिडकुल फायर स्टेशन अधिकारी हरिश्चंद्र मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि शुरुआती जांच के आधार पर हरिद्वार के पेंटागन मॉल स्थित एक रेस्टोरेंट में लगी आग का असल कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. साथ ही इस घटना के चलते किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है क्योंकि अमूमन सुबह के समय मॉल और रेस्टोरेंट में भीड़ नहीं रहती है.

स्थानीय पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. बताया का रहा है आग लगने से रेस्टोरेंट को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, अब दमकल कर्मियों द्वारा पूरी तरह से आग पर काबू पाने के बाद ही घटना के चलते हुए असल नुकसान का आंकलन संभव होगा.

Previous articleविधि विधान से खुले हेमकुंड के कपाट
Next articleसाइना नेहवाल ने किये केदारनाथ व बद्रीनाथ के दर्शन, शेयर की तस्वीरें..