Breaking: दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, बंदूक के दम पर लाखों का सामान लेकर हुए फरार

Advertisement

देहरादून: राजधानी में दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक बदमाश चाकू और असलहों के दम पर घर में घुसे थे. लूट की घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

सूचना मिलने के बाद तुंरत ही नेहरू कॉलोनी पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं एसएसआई योगेश दत्त ने बताया की घर में चार व्यक्ति घुस पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं घर में बुजुर्ग दंपति के अलावा उनकी बहू बच्चे मौजूद थे. तभी चारों लोगों ने घर में घुसकर सभी को बंधक बना लिया. चारों बदमाश पिस्टल की नोक पर ढाई लाख के गहने लेकर फरार हो गए.

इस पूरी वारदात पर एसएसआई दत्त का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को चयनित कर गिरफ्तार किया जाएगा.

आपको बता दें कि पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देकर पूरे घर को खंगालकर बदमाश फरार हो गए. बदमाशों की तलाश में जुटी नेहरू कॉलोनी पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खगलने में लगी है. रिर्पोट के मुताबिक घटना नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के सी ब्लाक की बताई जा रही है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबागेश्वर में पहली बार होने जा रही नेशनल पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता, देशभर के पायलट दिखाएंगे दम
Next articleदेहरादून: नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की संदिग्ध मौत, घर के बाहर छोड़ गए शव