पुलिस के सिपाही ने रिश्ते को किया शर्मसार, अस्पताल के भीतर चाकू से काटा पत्नी का गला

Advertisement

ऋषिकेश: इस घटना ने पति पत्नी के रिश्ते के साथ साथ पुलिस की वर्दी को भी शर्मसार कर दिया है. दरअसल हरिद्वार में तैनात सिपाही दिनेश सिंह राजपूत ने पहले अपनी पत्नी की डंडे से पिटाई कर हाथ पांव तोड़े. लेकिन उसके बाद भी जब उसे शांति नहीं मिली तो अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आकर उसने अपनी पत्नी के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

घायल महिला को गले में 15 टांके आए हैं और बमुश्किल महिला की जान बचाई जा सकती है. पीड़ित महिला अनीता निवासी डोबरा गांव जिला पौड़ी गढ़वाल ने बताया कि उसका पति उसे आए दिन शराब पीकर मारता है, लेकिन 1 मई को उसने उसको लाठी-डंडों से भी मारा. जिसके कारण उसके हाथ और पांव की हड्डियां टूट गई हैं. साथ ही आंख और सर में भी गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद पहले वे लोग एम्स ऋषिकेश में गए लेकिन बीती रात एम्स में भी उनका इलाज करने से मना कर दिया. जिसके बाद वह सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करवा रही हैं. जिसकी शिकायत महिला के परिजनों ने लक्ष्मण झूला थाने में की थी, इसके आधार पर दिनेश के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है.

चाकू से कर दिया हमला

बताया जा रहा है कि अपने खिलाफ मुकदमे की सूचना मिलने पर आरोपी दिनेश ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय पहुंचा. जहां वह अपनी पत्नी पर दबाव बना रहा था कि वह अपना मुकदमा वापस ले ले. लेकिन शाम को कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देख कर चौंक गया.

आसपास के लोगों ने बताया कि शाम को इमरजेंसी वार्ड में अनीता का पति दिनेश अपनी पत्नी से मिलने आया लेकिन इस दौरान उसने अचानक अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई. इसके बाद जैसे ही अस्पताल के कर्मचारी और महिला के परिजन दिनेश को पकड़ने के लिए भागे तो वह लोगों को धक्का देकर भाग गया. हालांकि ऋषिकेश पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया है.

सलाखों के पीछे चाहिए पति

पीड़ित अनीता ने कहा कि वह चाहती है कि उसका पति दिनेश हमेशा सलाखों के पीछे ही रहे. अगर वह बाहर आया तो वह फिर उस पर जानलेवा हमला करेगा. इसके साथ ही उसमें सरकार से भी गुजारिश करते हुए कहा कि उसके दो बच्चों के पालन पोषण के लिए भी सहयोग किया जाए. बता दें कि दिनेश और अनीता की शादी 2009 में हुई थी और वर्तमान में दोनों के एक लड़का और एक लड़की है.

ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी दिनेश को पकड़ लिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ परिवार की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है.

वहीं लक्ष्मण झूला थाना इंचार्ज संतोष कुंवर ने बताया कि दिनेश के खिलाफ महिला द्वारा मारपीट की तहरीर दी गई थी. जिसके बाद आरोपी दिनेश के खिलाफ आज सुबह मुकदमा दर्ज कर दिया गया था.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleगुरु गोरखनाथ की तपःस्थलियों को नाथ सर्किट बनाकर जोड़ा जाएगा
Next articleजाली नोटों के साथ पुलिस आरक्षी सहित 4 गिरफ्तार