आबकारी का छापा: पकड़ी गई लगभग 25 लाख की अवैध अंग्रेज़ी शराब

Advertisement

ऋषिकेश: शराब की अवैध तस्करी पर आबकारी विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है. इसी क्रम में आज मंगलवार सुबह 4 बजे आबकारी टीम ऋषिकेश ने आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में छापेमारी की. जिसमें लगभग 25 लाख रुपया की अवैध शराब बरामद की गई.

बता दें कि मिली सूचना के बाद आबकारी टीम ने देहरादून के रायपुर खलिंगा रोड स्थित सौरभ प्रधान पुत्र अजय सिंह निवासी नालापानी तपोवन के घर पर छापेमारी की.

इस दौरान 110 पेटी अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ ब्रांड बरामद की गयी. मौके से एक अन्य अभियुक्त शिवम जायसवाल निवासी शाहजहांपुर को भी आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ करने पर चण्डीगढ़ राज्य से सस्ती शराब लाकर देहरादून में ऊँची दरों पर नकली लेबल लगाकर बिक्री करना बताया गया. बरामद शराब की क़ीमत लगभग 25 लाख रुपये बतायी जा रही है.

टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के साथ प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह ,आशीष प्रकाश और दीपा शामिल रहे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदेहरादून: पुलिस महकमे में हुए बंपर तबादले, ऋषिकेश और रायवाला के कोतवाल भी बदले
Next articleमंडराने लगा कोविड-19 का खतरा! उत्तराखंड में अलर्ट जारी; अस्पतालों में शुरू हुई तैयारी