दिल्ली से हरिद्वार आया छह क्विंटल पनीर जब्त, जांच के लिए लैब भेजा गया सैंपल

Advertisement

हरिद्वार: शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई है. टीम ने यहां सुबह छापेमारी कार्रवाई करते हुए एक कार में छह क्विंटल संदिग्ध पनीर बरामद किया है. जिस कार से यह संदिग्ध पनीर जब्त किया गया है उस पर दिल्ली का नंबर है.

यात्रा सीजन शुरू होने से पहले राज्य की सरहदों पर चैकिंग तेज हो गई है. इस दौरान देहरादून और हरिद्वार की टीमों की संयुक्त कार्रवाई कर संदिग्ध पनीर जब्त किया है. जब्त किए गए पनीर का सैंपल फिलहाल टीम ने जांच के लिए लैब भेज दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग आगे की कार्रवाई करेगा.

आपको बता दें कि 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा प्रारंभ होने जा रही है. यात्रा सीजन शुरू होने से पहले ही उत्तराखंड में नकली खाद्य पदार्थों की खेप पहुंचना शुरू हो गई है. इसकी वजह से राज्य में चैकिंग तेज हो गई है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदेहरादून: नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की संदिग्ध मौत, घर के बाहर छोड़ गए शव
Next articleचमोली: गहरी खाई में जा गिरी कार, मौके पर PWD कर्मचारी की मौत