टिहरी( मुनिकीरेती): पहाड़ों में नशे की तस्करी धीरे-धीरे अपने पांव पसार रही है. जिसको रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुनी की रेती थाना पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा है. जिसके पास से 9 लाख रुपये की 80.25 ग्राम अवैध समैक बरामद की गई है.
टिहरी गढ़वाल जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात एक व्यक्ति वाहन संख्या UK08X- 0909 (शेवरले क्रूज) में स्मैक की तस्करी कर रहा था. जिसे मुनिकीरेती पुलिस व एसओजी टिहरी गढ़वाल की संयुक्त टीम ने हर्बल गार्डन के पास दबोच लिया.
आरोपी के पास से कुल 80.25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी है. जिसकी कीमती बाजार में लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है.
आरोपी की पहचान सोनू पाल (22) पुत्र राजपाल निवासी वैदिक नगर रायवाला के रूप में हुई है.
बता दें कि थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में पिछली 7 दिसंबर को भी मुनी की रेती पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 4.50 लाख रुपये की 40.26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. जिससे एक हफ्ते में पुलिस ने दो नशा तस्करों को कुल 120.51 ग्राम स्मैक ( 13.50 लाख रुपए) की बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर दिया है.
टिहरी कप्तान ने भी एसओजी व स्थानीय पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर प्रशंसा की है.
पुलिस टीम में शामिल सदस्य
1- प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, थाना मुनिकीरेती
2- उ0नि0 लखपत बुटोला, प्रभारी एसओजी, टिहरी गढ़वाल
3-उ0नि0 विकास शुक्ला, थाना मुनिकीरेती
4- हे.कां(प्रो0) योगेंद्र सिंह चौहान, एसओजी टिहरी गढ़वाल
5- कांस्टेबल पुष्कर रावत, थाना मुनिकीरेती