ऋषिकेश: गंगा किनारे जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा, तेज बहाव में ओझल हो गए तीन मासूम

Advertisement

ऋषिकेश: गंगा किनारे जन्मदिन मनाने की कीमत 3 किशोरों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी ऋषिकेश के खतरनाक घाट और बरसात के समय तेज बहाव में बह रही गंगा ग्रामीण क्षेत्र गुमानीवाला के तीन मासूमों के लिए आज शनिवार को काल बन गई. गंगा में डूबे मासूमों की तलाश में एसडीआरएफ और पुलिस के गोताखोर दिनभर तलाश में जुटे रहे लेकिन अभी तक बच्चों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के अनुसार 6 किशोर एक साथ अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने तपोवन के नीम बीच पहुंचे थे. इसी दौरान करीब दोपहर तीन बजे नहाते हुए ग्रुप का एक लड़का नदी के तेज बहाव में आकर बहने लगा. जिसे बचाने के लिए उसके दो दोस्तों ने भी गंगा में छलांग लगा दी, लेकिन अफसोस युवक को बचाने की जगह दोनों किशोर भी गंगा की चपेट में आ गए.

किशोरों की पहचान आर्यन बंगवाल 16 साल पुत्र वीरेंद्र डंगवाल, वत्सल बिष्ट वर्ष 17 साल और प्रतीक 16 साल पुत्र राकेश चंद्र के रूप में हुई है.


जैसे ही किशोरों की गंगा में डूबने की सूचना पुलिस को मिली उसी के बाद SDRF और पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर अपनी तलाश शुरू कर दी. लेकिन युवकों का कोई सुराग नहीं मिला. अंधेरा होने के बाद सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया. अब कल रविवार को दोबारा से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

पुलिस पर उठे सवाल

इस घटना के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि नीम बीच जैसे असुरक्षित घाटों में नहाने पर प्रतिबंध पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से क्यों नहीं लागू किया जा रहा है. उम्मीद है कि बरसात में पुलिस प्रशासन द्वारा नीम बीच पर जाने पर ही रोक लगाई जाएगी ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसीएम ने पौधरोपण कर प्रदेशवासियों को दी हरेला पर्व की बधाई
Next articleफ्यूंलानारायण मंदिर के कपाट खुले, महिलाओं के किया नारायण का श्रृंगार