रामनगर: क्षेत्र में धर्म परिवर्तन से जुड़े मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे है. रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सांवल्दे पश्चिम निवासी एक महिला ने एक मुसलिम समाज के व्यक्ति पर जबरन धर्म परिवार्तन करवाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने यह पूरा मामला अपने संज्ञान में ले लिया है.
दरअसल अनीता देवी नाम की एक महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हीं के गांव में रहने वाले खुर्शीद नाम के व्यक्ति ने जबरन उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया. इतना ही नहीं इस व्यक्ति द्वारा महिला पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बनाया जा रहा है.
महिला द्वारा लगाए गए ये आरोप
महिला का आरोप है कि इस मामले को लेकर उसने 1 महीने पहले कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके साथ ही इस महिला ने ढेला पुलिस चौकी इंचार्ज पर भी अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
न्याय नहीं मिलने पर दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी
इस मामले में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सूरज चौधरी के नेतृत्व में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता कोतवाल अरुण कुमार सैनी से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने मामले में पीड़ित महिला को न्याय देने के साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कार्रवाई ना होने पर 2 दिन बाद कोतवाली में धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी गई है.
इस पूरे मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.