ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में हुए छात्र संघ चुनाव में साक्षी तिवारी अध्यक्ष पद पर चुनी गई. वहीं अभय वर्मा को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किया गया. ऋषिकेश महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार एक छात्रा अध्यक्ष बनी है , जिसने एबीवीपी के उम्मीदवार ऋतिक पाठक को हराकर 1007 वोट पाकर से चुनाव जीता कर सबको चौका डाला है, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी को 881 वोट पड़े.
जीत के बाद एनएसयूआई की साक्षी तिवारी ने कहा कि मैं उन सब का आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने छात्र संघ चुनाव में एक नई उम्मीद को जन्म दिया है कि लड़कियां किसी से भी पीछे नहीं है. एनएसयूआई इस पूरे छात्र संघ चुनाव में अपनी ताकत दिखा चुकी है, आने वाला समय छात्र छात्राओं के लिए एक नई उम्मीद बन कर आएगा.
जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि छात्र संघ चुनाव 22-23 के लिए हुए चुनाव में साक्षी तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एबीपी के प्रत्याशी ऋतिक पाठक को 126 मतों से हराया। साक्षी तिवारी को 1007 जबकि ऋतिक पाठक को 881 मत प्राप्त हुए.
वहीं अभय वर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी आकाश उनियाल को 587 मतों से हराया. अभय वर्मा को कुल 1244 जबकि आकाश उनियाल को मात्र 657 मत प्राप्त हुए. वहीं उपाध्यक्ष पद पर केशव पोरवाल, महसचिव पद पर अमन पांडेय, सचिव पद पर सुष्मिता जोशी व कोषाध्यक्ष पद पर सिमरन अरोड़ा को निर्विरोध निर्वाचित पहले ही घोषित किया गया था.
सत्ता पक्ष से मुख्यमंत्री ,कैबिनेट मंत्री और ऋषिकेश की मेयर एबीवीपी के पक्ष में वोट की अपील करते रहे जिसे छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने करारा जवाब दिया जो आने वाले दिनों में छात्र राजनीति को एक नया मोड़ देगा. ऋषिकेश भाजपा के लिए एक बड़ा सबक यह छात्र संघ चुनाव बन कर सामने आए हैं क्योंकि आने वाले दिनों में नगर निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें बीजेपी के संभावित उम्मीदवार अपने-अपने ढंग से छात्र संघ चुनाव में भी लगे रहे अब असली परीक्षा उन नेताओं की भी होने वाली है