छिद्दरवाला मे फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन, लगभग 150 से ज़्यादा लोगों ने उठाया लाभ

Advertisement

ग्राफिक  एरा  हॉस्पिटल  देहरादून द्वारा छिद्दरवाला में     निःशुल्क  चिकित्सा   शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैन चौक छिद्दरवाला सरकारी अस्पताल मे सम्पन्न हुआ. जिसने लगभग 150 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया.

बता दें कि बीते रविवार को ग्राफिक एरा हॉस्पिटल और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल की पहल पर छिद्दरवाला में जनता के लिए नि शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें पाँच डॉक्टरों की टीम ने लगभग 150 मरीज़ों की निःशुल्क जाँच की. 

बता दें कि इस दौरान हृदय, मधुमेह  रोग,  नेत्र  रोग,  हड्डी  रोग, स्त्री  रोग , दन्त  रोग, ई सी जी  की  सुविधा  के  साथ  ही  बीपी  की  जाँच भी निःशुल्क  की गई.

इस दौरान ने निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने शिविर में आए सभी डॉक्टरों को पुष्प देकर उनका धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र में समय समय पर नि शुल्क मेडिकल सेवा का लाभ जनता को मिलता रहे. 

 

 

 

 

 

 

Previous articleबैराज कॉलोनी में चलाया गया वृद्धावस्था शिविर, न्यायमूर्ति नंदिता काला ने बुजुर्गों को किया जागरूक
Next articleTRANSFER: 33 IAS और 24 पीसीएस का तबादला, आधी रात आया धामी सरकार का आदेश, पूरी लिस्ट