शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे अमिताभ बच्चन, एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़

Advertisement

ऋषिकेश: सुबह करीब 10 बजे के महानायक अमिताभ बच्चन विशेष चार्टर्ड विमान से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर अमिताभ बच्चन के आने की सूचना पर उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमिताभ बच्चन जौली ग्रांट एयरपोर्ट से नरेंद्र नगर के आनंदा होटल के लिए रवाना हो गए.

जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एयरपोर्ट डारेक्टर प्रभाकर मिश्रा से मुलाकात की और फोटो भी खिंचवाई.

सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन एक फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे, बताया जा रहा है कि 6 दिन की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन उत्तराखंड पहुंचे हैं.

Previous articleसत्यपाल मलिक द्वारा लगाये गये रिश्वत के आरोपों की होगी सीबीआई जांच
Next articleमुख्यमंत्री के शपथ समारोह पर बोले हरीश रावत, कहा: सम्मानपूर्वक नहीं बुलाया था इसलिए नहीं गया