अरविंद केजरीवाल ने किया वादा, उत्तराखंड के हिंदुओं, मुस्लिमों और सिखों को फ्री में करवाएंगे तीर्थ यात्रा

Advertisement

हरिद्वार: उत्तराखंड की राजनीति में एंट्री कर आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के तौर पर जनता के सामने आई है. उत्तराखंड में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान बना चुकी आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने फिर एक बार बड़ी घोषणा की है.

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो हम दिल्ली की तरह यहां भी तीर्थयात्रा योजना शुरू करेंगे. इसके तहत उत्तराखंड के लोगों को अयोध्या की यात्रा बिल्कुल मुफ्त कराई जाएगी. वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए अजमेर शरीफ और सिख समुदाय के लोगों के लिए करतारपुर साहिब के दर्शन मुफ्त में कराए जाएंगे.

अरविंद केजरीवाल के साथ जुटी हजारों की भीड़

उन्होंने कहा कि हम शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों से लेकर सभी सुविधाओं को मजबूत करेंगे. आप हमें एक मौका दीजिए.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स से भी मुलाकात की.

दिल्ली के सीएम ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वे अगले चुनाव में AAP की सरकार बनाने में सहयोग करें. केजरीवाल ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स से अपील की कि वे अपने वाहनों में आम आदमी पार्टी के बैनर-पोस्टर लगाएं और एक बार उत्तराखंड में AAP को सरकार बनाने का मौका दें.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleआदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी के साथ रावल जी का पांडुकेश्वर प्रस्थान हुआ
Next articleकुमांऊ में भीमताल सीट से जतायी दावेदारी