डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव ना लड़ने के बाद से बीजेपी के लिए किसी पर विश्वास जताना मुश्किल बना हुआ है. यही कारण है कि बीजेपी लगातार डोईवाला सीट में एक्सपेरिमेंट कर रही है.
बता दें की 2 दिन पहले बीजेपी ने भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था. जिसके बाद दीप्ति रावत के खिलाफ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया था. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी दीप्ति रावत को पैराशूट candidate बताकर बीजेपी के फैसले की आलोचना हो रही थी.
इसके बाद अब बीजेपी आलाकमान ने नॉमिनेशन के आखरी दिन बृज भूषण गैरोला को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी चुन लिया है. साथ ही उनको सिंबल भी दे दिया है. बृज भूषण गैरोला पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत के खास माने जाते हैं.
बीजेपी ने डोईवाला सीट से बृजभूषण गैरोला को दिया टिकट, त्रिवेंद्र के खास माने जाते हैं प्रत्याशी
Advertisement








