राहुल गांधी के खिलाफ इस बयान पर बिगड़े हरीश रावत, ट्वीट कर दिया CM धामी को करारा जवाब

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दाढ़ी पर कसा गया तंज इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बयान के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर जवाब दिया है. उन्होंने लिखा कि हां एक बात सत्य है कि दाढ़ी रखने से कोई गुरु रविंद्रनाथ टैगोर नहीं बन जाता है!

दरअसल कुछ दिनों पहले राहुल गांधी की दाढ़ी पर तंज कसते हुए सीएम धामी ने कहा था कि दाढ़ी बढ़ाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता. राहुल गांधी पर कसा गया तंज पूर्व सीएम रावत को भी नागवारा गुजरा. इस पर वे भी भड़क गए और सोशल मीडिया पर लिखकर धामी को इसका करारा जवाब दिया.

हरीश रावत ने अपने ट्वीटर अकॉउट पर लिखा, ‘दाढ़ी सम्मान का प्रतीक है और देश के एक प्रतिष्ठित समाज के लिए वह धर्म का हिस्सा भी है. संत-महात्मा, पीर, फकीर, सब दाढ़ी रखते हैं. दाढ़ी रखने वाले हमारे देश में राष्ट्रपति भी हुए हैं और प्रधानमंत्री भी हुए हैं. हां एक बात सत्य है कि दाढ़ी रखने से कोई गुरु रविंद्रनाथ टैगोर नहीं बन जाता है.’

आपको बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इसके साथ ही वे इस बयान को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. सीएम धामी की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ किए गया तंज ने पूर्व सीएम रावत को नाराज कर दिया. इसके जवाब में रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए यह बात कही.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबड़ी सौगात: राज्य के इन जिलों में जल्द शुरू हो सकती हैं हावाई सेवाएं, CM ने की केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात
Next articleदेहरादून में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के ब्रेक फेल होने से मचा कोहराम