स्वच्छ सर्वेक्षण: पहले स्थान पर आई नगर पालिका मुनि की रेती, पूरे देश में 11वीं रैंक

Advertisement

ऋषिकेश: शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर पालिका मुनि की रेती लगातार प्रयासरत रही है, इसी का परिणाम है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता 2021 में नगर पालिका परिषद मुनी की रेती ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है. साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर 11वें स्थान पर अपना परचम लहराया है.

मुनि की रेती नगर पालिका ढालवाला द्वारा लगातार राज्य में चौथी बार स्थान प्राप्त किया गया है. इसके साथ ही पालिका द्वारा गार्बेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग प्रतियोगिता में 1 स्टार भी प्राप्त किया गया.

इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी बी.पी.भट्ट ने खुशी जताते हुए सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में उच्च स्थान दिलाये जाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने भी क्षेत्रवासियों तथा कर्मिकों को बधाई देते हुए धन्यवाद किया.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसीएम धामी ने किया गंगा स्नान मेले का शुभारंभ
Next articleतीनों कृषि कानूनों की वापसी पर बोले राकेश टिकैत, किसानों की मांग अभी बाकी