ऋषिकेश: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने 14 फरवरी की तारीख घोषित कर दी है. इसके बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. इसी के चलते उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर पूरी कोशिश ना कर जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है.
खरोला ने विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल वे सत्ता की मलाई खाने में लगे रहे. जिसके बाद अब वे चुनाव आने से पूर्व ऋषिकेश की जनता को बरगलाने के लिए घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा की जनता उनकी इस राजनीतिक चाल को समझ चुकी है. जनता इस बार विधानसभा चुनाव में अपने वोट से चोट करकर विधायक के अहंकार को ख़त्म करेंगे.
खरोला ने कहा कि आचार संहिता लगने के 2 घंटे पहले करोड़ों रूपये की कोरी घोषणाएं करके जनता को बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रहे हैं. स्थानीय विधायक ने हर बार केवल बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने का काम किया है.
पुरानी घोषणाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में नया डिग्री कॉलेज, मल्टी स्टोरी पार्किंग ,ऋषिकेश को जिला बनाना, संजय झील का निर्माण ,गंगा की धारा को त्रिवेणी घाट तक लाना, ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण, अडात बाजार का निर्माण करना जैसी घोषणा पिछले वर्षों में भी उनके द्वारा की जा चुकी है, लेकिन घोषणा आज तक पूरी नहीं हुई हैं.
ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल हमेशा से करते आए हैं कोरी घोषणाएं, अब जनता नहीं बनेगी बेवकूफ: राजपाल खरोला
Advertisement