आखिर क्यों चुनाव नहीं लड़ना चाहते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, आलाकमान को लिखी चिट्ठी

Advertisement

देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की है. प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में डोईवाला सीट से विधायक रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की है.

त्रिवेंद्र सिंह डोईवाला सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा कि कृपया उत्तराखंड चुनाव नहीं लड़ने के मेरे अनुरोध को स्वीकार करें, ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित कर सकूं.

त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव ना लड़ने को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आ रही हैं. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए इस बार डोईवाला में एंटी इनकंबेंसी का फैक्टर काम कर सकता था. इसके साथ ही अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला से जीतते भी हैं तो उन्हें अपने से कई साल जूनियर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में काम करना पड़ता. शायद यही सब सोचकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया होगा .

दूसरी बात यह भी सामने आ रही है कि भाजपा आलाकमान ने कई समीकरणों को देखते हुए दूसरे विधानसभा क्षेत्र के विधायकों की सीट अदला-बदली करने के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनाव ना लड़ने के लिए कहा होगा.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous article“शराबबंदी कानून में बदलाव जनता और आरजेडी के मुताबिक होना चाहिए”- आरजेडी प्रवक्‍ता वीरेंद्र
Next articleप्रदेश में सामने आए कोरोना के 4402 नए मामले, रिकवरी दर 89.96 प्रतिशत