जिला योजना समिति देहरादून के आज चुनाव करवाए गए. जिसमें देहरादून 30 पार्षदों को चुना गया. जिसमें ऋषिकेश के चार पार्षद मैदान में थे. जिनमें से विकास तेवतिया और लव कंबोज ने बाजी मार ली.
दरअसल, 3 साल देरी से हुए जिला योजना समिति के चुनावों पर सभी की नजर थी. जिसके चुनाव आज गुरुवार को हुए ऋषिकेश से चार पार्षद विकास तेवतिया, लव कंबोज, विजेंद्र मोगा और मनीष शर्मा चुनाव मैदान में थे.
इसमें लव कंबोज को 23 मत मिले. मनीष शर्मा को 13 वोट मिले. वहीं विकास तेवतिया और विजेंद्र मोगा को 20-20 वोट मिले.
जिसके बाद विकास तेवतिया और विजेंद्र मोगा के बीच पर्ची सिस्टम के तहत मतदान हुआ. जिसमें विकास तेवतिया की पर्ची खुली और इसके साथ ही उन्होंने एक वोट से विजेंद्र मोगा को शिकस्त दी.
बता दें कि ऋषिकेश नगर निगम में कुल 40 पार्षद हैं. जिनमें से 39 पार्षदों ने वोट डाले. इस मतदान में शौकत अली शामिल नहीं हुए.
जिला योजना समिति में पूरे देहरादून जिले से कुल 30 पार्षद चुने गए हैं. जो अपने जिले में समिति के बजट से विकास कार्य करेंगे.