शिल्पा शेट्टी नया साल का जश्न मनाने पहुंची मसूरी

Advertisement


देहरादून: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ नया साल मनाने के लिए मसूरी पहुंच गई है। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा व बच्चे भी 31 फस्ट का जश्न मसूरी में मनाएंगे। एक सप्ताह मसूरी में रहकर पहाड़ों की सुंदरता का लुफ्त उठाएंगे। राज कुंद्रा से तनातनी के बाद शिल्पा शेट्टी परिवार के साथ मसूरी पहुंची हैं।

Previous articleकेदारनाथ समेत चार धाम में बर्फबारी
Next articleअपनी जड़ों से जुड़ने का “रैबार” जन जन तक पहुंचना चाहिए: राज्यपाल