विकासनगर: उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला देहरादून जिले के विकासनगर का है. देहरादून जिले के कालसी थाना क्षेत्र में आज मंगलवार को एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में हिमाचल के ASI और एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, विकासनगर से हिमाचल के रोहडू जा रही अल्टो कार शाम करीब 5 बजे हरिपुर-मीनस-त्यूणी मार्ग पर टिकरधार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान कार लगभग 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. जिसके बाद आसपास के लोग मदद के लिए तुंरत मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी, थाना पुलिस कालसी व एसडीआरएफ टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची.
इस दौरान पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से अंधेरे में संयुक्त रेस्क्यू कर खाई में फंसी गंभीर रूप से घायल महिला को आपातकालीन सेवा एंबुलेंस के जरिये को राजकीय अस्पताल कालसी भिजवाया.
हादसे में कार सवार हिमाचल पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) कुलदीप कुमार पुत्र भोपालूराम और रमन कुमार पुत्र विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों श्यामपुर गोरखुवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे. कुलदीप थाना मंडी में तैनात थे.
पीएचसी कालसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गरिमा भट्ट ने बताया कि, हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला रेशमा देवी ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिसे अस्पताल प्रशासन ने मृत घोषित कर दिया है. मृतकों की पहचान उनके पास से मिले आइडी कार्ड से हुई है.
दुखद: खाई में गिरी कार, पुलिस ASI समेत तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत
Advertisement